

CDLive
06 June 2021
5 महीने से जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट का इंतजार । कब होगी बहाली
पटना। राज्य के हजारो स्टूडेंट्स पिछले 5 महीने से जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए शनिबार को ट्विटर पर अभियान चलाया गया जो क़ि पटना में प्रथम स्थान पे रहा। #declarebtscjeresult हैशटैग के माध्यम से बिहार के सभी डिप्लोमा धारी छात्रों ने सरकार से रिजल्ट क़ि मांग क़ि। जूनियर इंजीनियर की काउंसलिंग 11 जनवरी को समाप्त हुआ था। मार्च के प्रथम सप्ताह में जब स्टूडेंट्स आयोग गए थे तो उनको बताया गया की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल का रिजल्ट तैयार है जो की अगले 2 -3 दिनों में जारी हो जाएगी। जब स्टूडेंट्स सिविल के रिजल्ट के बारे में पूछे तो बताया गया की लगभग 80 प्रतिशत काम हो चूका है। मार्च के आखरी सप्ताह में सिविल का भी रिजल्ट जारी हो जायेगा।

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन के चेयरमैन अजय चौधरी ने कहा क़ि
रिजल्ट जारी करने क़ि प्रक्रिया चल रही थी पर परीक्षा प्रभारी का निर्धन कोरोना से हो गया है। और आयोग के 16 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए जिस कारन रिजल्ट क़ि प्रक्रिया धीमी हो गयी। स्टूडेंट्स का कहना है क़ि सबसे पहले जूनियर इंजीनियर क़ि बहाली आयी थी लेकिन अभी तक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। जूनियर इंजीनियर के बाद डॉक्टर्स और नर्सेज क़ि बहाली आयी और उसकी जोइनिंग भी हो गयी। एक तरफ बिहार सरकार में जूनियर इंजीनियर के लगभग 80 प्रतिशत पद खाली है जिस कारण बिहार सरकार का प्रोजेक्ट समय पे पूरा नहीं हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले बिहार सरकार के दवारा बताया गया क़ि ग्रामीण सडको के रख्रखाव के लिए असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को अगले महीने ज्वाइन करवाया जा सकता है लेकिन स्टूडेंट्स को बिहार सरकार और आयोग पे विश्वाश नहीं हो रहा है क्यों क़ि काउंसलिंग के 5 महीने होने के बाद भी आयोग के तरफ से रिजल्ट को ले के कोई जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ आयोग के तरफ से बोला जा रहा है क़ि मेरिट क़ि प्रक्रिया अंतिम चरण में है।