

Rahul Gupta
4 days ago
अब आमने-सामने हुए नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव, पीएम ने कहा ‘जंगलराज का युवराज’ तो लालू के बेटे ने दिया ये जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब पूरी तैयारी के साथ रैलियों में उतर चुके हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर की एक रैली में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर नाम लिए बगैर ही हमला किया। पीएम ने उन्हें ‘जंगलराज का युवराज’ कहा।
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के शासन का हवाला देते हुए उन्होंने लोगों को ‘अंधेरे’ में लौटने के खिलाफ चेतावनी दी थी। पीएम के इस बयान पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने पीएम पर भ्रष्टाचार, नौकरियों और प्रवासी संकट जैसे ‘वास्तविक’ मुद्दों को छोड़ देने का आरोप लगाया।

तेजस्वी ने कहा, "वे देश के प्रधानमंत्री हैं। वह कुछ भी कह सकते हैं, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। लेकिन वह बिहार आए थे। वे विशेष पैकेज, बेरोजगारी, अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर सकते थे। यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी (भाजपा) है। वे 30 हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं। अगर उनके पीएम इस तरह की बात करते हैं, तो जनता सब कुछ जानती है। लेकिन उन्हें गरीबी, कारखानों, किसानों, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी।’’

तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी के हमले को बिहार के चुनाव प्रचार में अब तक सबसे प्रत्यक्ष हमला देखा जा रहा है। इसे विपक्षी खेमा भाजपा की चिंता के तौर पर देख रहा है। भाजपा राज्य में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में है। तेजस्वी की रैलियां रिकॉर्ड भीड़ खींच रही हैं और सरकारी नौकरियों के उनके चुनावी वादे की प्रतिक्रिया ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को चौंका दिया है।