

Team The YuvaTime
26 March 2021
Bihar Cricket League: दरभंगा डायमंड्स ने फाइनल में पटना पाइलट्स को रौंदा
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित हुई बिहार क्रिकेट लीग (BCL) के खिताबी मुकाबले में शुक्रवार (26 मार्च) को दरभंगा डायमंड्स ने पटना पाइलट्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने टूर्नामेंट का पहला सीजन अपने नाम कर लिया। विजेता टीम दरभंगा की टीम को 15 लाख रुपए की राशि दी गई। वहीं पटना को दस लाख रुपए दिए गए।
दरभंगा की जीत के हीरो रहे अर्णव किशोर। उन्होंने तीन विकेट लिए। अर्णव को मैन द मैच चुना गया। वहीं, टीम के लिए दो शतक लगा चुके बिपिन सौरभ को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया। पटना के राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी पटना पाइलट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इसके बाद 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना कर खिताब अपने नाम कर लिया।
पटना के लिए मंगल महरोर ने 31 रन (30 गेंद, 1 चौका, 2 छक्का), सकीबुल ने 25 रन (12 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) और सरमन निगरोध ने 25 रन (26 गेंद, 2 चौके) बनाए। दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्बीर खान और अर्णव किशोर ने 3-3 खिलाडियों को आउट किया। एक-एक विकेट मो. इम्तियाज और प्रकाश बाबू ने भी लिया।
दूसरी ओर, दरभंगा डायमंड्स की ओर से सबसे अधिक रन बाबुल कुमार (37 रन, 25 बॉल, 3 चौके, 1 छक्का) ने बनाए। पटना पाइलट्स की ओर से मोहित कुमार ने 3 विकेट, हिमांशु सिंह ने 2 विकेट लिए। समर कादरी और शशीम राठौर ने एक-एक खिलाडी को आउट किया।