

Team The YuvaTime
23 September 2020
ड्रग्स मामला: दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत और श्रद्धा कपूर को एनसीबी ने भेजा समन
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ ड्रग्स केस में इन तीनों का नाम सामने आया है। बुधवार (23 सितंबर) को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने इन तीनों को समन जारी कर दिया है। दीपिका, श्रद्धा, सारा और रकुल को अब एनीसीबी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा।

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर (शुक्रवार) को हाजिर होने के लिए कहा है। वहीं, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर (शनिवार) को पेश होना होगा। इससे पहले एनसीबी के समन पर मंगलवार को पेश हुए टैलेंट कंपनी क्वान के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर, टैलेंट मैनेजर जया साहा और सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी से करीब 6 घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान बॉलीवुड की 15 हस्तियों के नाम सामने आने की बात कही गई थी।