

Team The YuvaTime
12 February 2021
चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, एक साथ होंगे तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को यहां कहा कि तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम के साथ यहां आये अरोड़ा ने दो दिवसीय दौरा संपन्न होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह कहा।
अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने एवं उनकी टीम ने प्रवर्तन विभाग सहित विभिन्न विभागों के साथ चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक सार्थक रही।’’ मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा। कोविड-19 से बचाव से जुड़े दिशानिर्देशों का भी पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धन के दुरूपयोग, मतदाताओं को तोहफे बांटने और अन्य प्रलोभन देने के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएगा। अरोड़ा ने बताया कि पुडुचेरी में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या 952 से बढ़ाकर 1,564 की जाएगी।