

Team The YuvaTime
21 February 2021
पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, फ्लोर टेस्ट से पहले CM ने छोड़ा मैदान
कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुडुचेरी में उसकी सरकार आखिरकार गिर गई है। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी सोमवार (22 फरवरी) को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने में नाकाम रहे। उन्होंने विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया। विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने कहा कि पूर्व LG किरण बेदी और केंद्र सरकार ने विपक्ष के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की। अगर हमारे विधायक हमारे साथ होते, तो सरकार पांच साल चलती।
नारायणसामी ने कहा, ‘हमने द्रमुक और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। इसके बाद हमने कई चुनाव देखे। सभी उपचुनावों में हमने जीत दर्ज की। एक बात साफ हो चुकी है कि पुडुचेरी के लोगों का हम पर भरोसा है।’
पहले इन 4 विधायकों ने इस्तीफा दिया था
1. ए. जॉन कुमार, कांग्रेस
2. ए. नमस्सिवम, कांग्रेस
3. मल्लादी कृष्णा राव, कांग्रेस
4. ई थेपयन्थन, कांग्रेस
रविवार को इन 2 विधायकों ने इस्तीफा दिया
5. के. लक्ष्मीनारायणन, कांग्रेस
6. के. वेंकटेशन, DMK