
Team The YuvaTime
23 February 2021
टीवी डिबेट के दौरान BJP महासचिव को मारी चप्पल, देखिए वीडियो
टीवी चैनलों में बहस के दौरान बदसलूकी की घटना बढ़ती ही जा रही है। कभी कोई किसी को गाली दे देता है तो कभी कोई किसी को मारने लगता है। ताजा मामला सामने आया है जिसमें बीजेपी के महासचिव को टीवी डिबेट के दौरान चप्पल मारी गई। यह घटना तेलुगू चैनल ABN के लाइव टीवी डिबेट के दौरान हुई। शो के दौरान आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव को चप्पल मार गई।
टीवी बहस में आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी, अमरावती ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वेनर के श्रीनिवास राव और अन्य प्रतिभागी भी शामिल थे। इसी दौरान बीजेपी के आरोप से के श्रीनिवास राव इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने पहले तो अपनी चप्पल उतार कर मारने की धमकी दी। फिर जब बीजेपी नेता ने उन्हें सावधान किया, तो उन्होंने रेड्डी को चप्पल मार दी।
TV debate turns ugly !! #BJP #AndhraPradesh State General Secretary Vishnuvardhan Reddy was hit by a slipper by another participant in a live debate. Party condemned the incident. pic.twitter.com/78gYHr6PC6
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) February 23, 2021