
Team The YuvaTime
27 March 2021
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेलने वाले सचिन और पठान हुए कोरोना पॉजिटिव
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व हरफनमौला युसूफ पठान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और अपने घर पर आइसोलेशन में हैं। हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेलने वाले दोनों क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की। तेंदुलकर ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’
वहीं शाम को युसूफ ने लिखा ,‘‘मैं कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं । हल्के लक्षण थे और पुष्टि होने के बाद पृथकवास पर हूं और सारी एहतियात बरत रहा हूं।’’महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है। शुक्रवार को इसके 36,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये।