

Rohit Raj
25 September 2020
मोरवा में प्लुरल्स पार्टी की ओर से उमाशंकर लड़ेंगे चुनाव, पुष्पम प्रिया चौधरी का ऐलान
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर): उमा शंकर ऐसा नाम है जो बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा क्षेत्र में अचानक से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अब तक जिस व्यक्ति को क्षेत्र के लोग एक समर्पित, समावेशी और प्रयोगधर्मी शिक्षक के रुप में जान रहे थे, उन्हें फेसबुक के एक पोस्ट ने अचानक से नेताओं की जमात में लाकर खड़ा कर दिया।
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उमाशंकर जी को मोरवा विधानसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। अब क्षेत्र के लोगों ने अपने लोकप्रिय शिक्षक की राजनीतिक पारी को लेकर कयास लगाने शुरु कर दिये हैं। ज्यादातर लोग इसे एक साहसिक और आवश्यक फैसले के रुप में देखते हैं, जब तक अच्छे लोग राजनीति में नहीं आयेंगे तब तक अच्छी राजनीति संभव नहीं , चौक चौराहों पर तो यही चर्चा है।
लोग चिंता व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि यह फकीर कैसे मुकाबला करेगा 'धन-बल' का। कुछ की राय उलट है कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना ही नहीं चाहिये क्योंकि यह गंदी जगह है जहाँ नैतिकता के नाम पर बस भाषण हैं , काम नहीं। चौक-चौराहों की इन चर्चाओं के बाबत जब उमाशंकर से हमने बात की। उन्होंने कहा कि "ये चर्चाएं समाज के जिन्दा होने का सबूत है। लोग मेरा समर्थन या विरोध कर सकते हैं और यह लोकतंत्र की खुबसूरती है।"
उमाशंकर बताते हैं कि इस निर्णय तक पहुंचना सरल नहीं था। अन्तर्द्वन्द्व और लोगों के साथ एक बड़ी चर्चा के क्रम के बाद वह इस निर्णय तक पहुंच पाये। चुनाव के नतीजे के बारे में पूछे जाने पर उमाशंकर कहते हैं, "जीतने- हारने के लिये नहीं,हम एक विकल्प देने आरहे हैं कि हमारा लोकतंत्र सहभागिता के नाम पर बस वोट देने तक सिमित नहीं है, हम संस्थाओं के निर्णय को समाजोन्मख करने के लिये चुनाव लड़ सकते हैं। अपनी नागरिकता के आधार पर, धन-बल के आधार पर नहीं।" आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई सोच किस मुकाम तक पहुंच पायेगी।