

Team The YuvaTime
08 September 2020
बेरोजगारों को मिला तेजस्वी-अखिलेश का साथ, आज जलाएंगे दिये और मोमबत्ती
देश में फैले बेरोजगारी को लेकर आज यानी 9 सितंबर को युवा रात में 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घर में लालटेन, मोमबत्ती और दिये जलाएंगे। युवाओं की इस मुहिम का समर्थन देशभर के बड़े-बड़े नेता कर रहे हैं। कई राजनीतिक दलों ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। राजद के नेता तेजस्वी यादव और सपा नेता अखिलेश यादव ने युवाओं की इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है। दोनों नेता इसे लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की मुहिम का हम समर्थन करते है। हमारी पार्टी ने इसका पुरजोर समर्थन किया है। बिहार युवाओं का प्रदेश है और यहां करीब 7 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। #9Baje9MinuteIndia, #BiharBerojgarBadloSarkar ।’’

दूसरी ओर, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं, #9Baje9MinuteIndia। ’’ अखिलेश ने साथ में एक शायरी भी लिखी। उन्होंने लिखा, ‘‘मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की।’’